पटौदी पैलेस से कम नहीं मौनी रॉय का घर, देखें कोने-कोने की तस्वीरें

खूबसूरत सा प्यारा सा घर

मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज तो आपने खूब देखा होगा. चलिए आज आपको उनका खूबसूरत सा प्यारा सा घर दिखाते हैं.

मुंबई में रहती हैं

वह अपने हसबैंड के साथ मुंबई में रहती हैं. यहां उनका खूबसूरत सा अपना मकान है.

कोना-कोना

मौनी रॉय की तस्वीरों में उनके घर का कोना-कोना देखा जा सकता है. घर को उन्होंने सिंपल और क्लासी लुक दिया हुआ है.

सबसे खूबसूरत

मौनी रॉय के घर में सबसे खूबसूरत गार्डन एरिया है. जो इस घर की शोभा भी बढ़ाता है और सुकुन भी देता है.

मौनी रॉय का घर

मौनी रॉय के घर के सोफे हो या पैटिंग्स ये सब काफी अट्रैक्ट करती हैं.

पर्दे

मौनी रॉय के घर के पर्दे भी देख सकते हैं. कैसे सिंपल अंदाज से उन्होंने अपने घर को संजोया है.

घर को लेकर क्या कहा था

मौनी रॉय अपने घर को लेकर काफी पजेसिव हैं. एक ऐड के दौरान उन्होंने बताया था कि घर उनके लिए किसी फीलिंग्स से कम नहीं है. उनका घर,उनके लोग और उनकी फैमिली, ये सब बहुत जरूरी है उनके लिए.

मौनी के हसबैंड

मालूम हो, मौनी रॉय और सूरज दोनों ही अपनी अपनी इंडस्ट्री में माहिर हैं. मौनी के हसबैंड तो पेशे से बिजनेसमैन हैं.

VIEW ALL

Read Next Story