अक्सर लोग मृत्यु के सपने देखने पर डर जाता है. हालांकि, स्वप्न शास्त्र की मानें तो मृत्यु का सपना देखना शुभ होता है.
यह संकेत है कि आपकी मनोकामना आने वाले दिनों में पूर्ण होने वाली है.
शव का देखना भी शुभ होता है. इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में नई शुरुआत होने वाली है. आसान शब्दों में कहें तो नए जीवन की शुरुआत करने वाले हैं.
सपने में शेर देखने पर कोई भी इंसान डर जाता है. उस समय व्यक्ति के पसीने छूटने लगते हैं. सपने में शेर दिखना शुभ होता है.
यह संकेत है कि आपके जीवन में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे आपके सभी रुके काम पूरे हो जाएंगे. आसान शब्दों में कहें तो अगर कोर्ट कचहरी का मामला है, तो आपको विजयश्री प्राप्त होगी.
कुछ लोगों को सपने में सांप दिखाई देता है. सपने में सांप दिखना भी शुभ माना जाता है.
इस सपने का अर्थ यह है कि आप अपने नव जीवन की शुरुआत करने वाले हैं. सांप अपने बिल के पास है, तो यह और भी शुभ होता है.
स्वप्न शास्त्र में सपने में किसी व्यक्ति को पूजा करते देखना भी शुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब यह है कि आपकी जीवन में व्याप्त सभी परेशानियां दूर होने वाली है.
सपने में भगवान को देखना आपके और आपके परिवार के लिए शुभ रहने वाला है.
आपको सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होगी. सभी प्रकार के दुख संकटों से आपको मुक्ति मिलने वाली है.