रोजमर्रा के कामों में कड़ाही कई बार काली और चिकनी दिखने लगती है

ऐसे में काफी जद्दोजहद के बाद भी यह साफ (Kadhai cleaning) होने का नाम नहीं लेती है

काली और चकनी कड़ाही को साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल भी बेस्ट हो सकता है.

इसके लिए गर्म पानी में 2 चम्मच बेकिंग पाउडर और नमक डालकर उबालें, अब इस पानी में कड़ाही को भिगो दें. कुछ देर बाद टूथब्रश से रगड़ने पर कड़ाही बिल्कुल क्लीन हो जाएगी.

लिए गर्म पानी में कास्टिक सोडा मिलाकर कड़ाही को भिगो दें. अब कुछ देर बाद टूथब्रश से रगड़ने पर कड़ाही का कालापन साफ हो जाएगा

मगर ध्यान रहे कि कास्टिक सोडा से हाथ कट सकता है, इसलिए कड़ाही साफ करते समय हाथों में ग्लव्स पहनना न भूलें.

बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट के मिक्सचर से भी आप कड़ाही को आसानी से क्लीन कर सकते हैं. इसके लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिक्स करें.

अब कड़ाही को इस पानी में डुबो दें और 10 मिनट बाद कढ़ाही को स्क्रब से रब करें.

कड़ाही को क्लीन करने के लिए आप सफेद सिरके और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पानी में नींबू का रस और 1 कप सिरका मिक्स कर लें.

अब कड़ाही को इस पानी में भिगोएं, फिर कुछ समय बाद सैंड पेपर, स्क्रब या टूथब्रश से रगड़ कर कड़ाही को साफ कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story