कौन से 3 लोग बिना पासपोर्ट कर सकते हैं दुनिया भर की यात्रा? घूमने पर कोई नहीं लगाएगा रोक-टोक

Ritika
Sep 08, 2023

जी20 समिट

जी20 समिट होने जा रहा है जहां पर दुनियाभर के देशों से मेहमान आ रहे हैं. उनके लिए खास तैयारी की जा रही है ताकि उनको किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

बिना पासपोर्ट के कही भी आ-जा सकते हैं

आपको ये भी बता दें केवल ऐसे तीन ही लोग हैं जो बिना पासपोर्ट के कही भी आ-जा सकते हैं कहीं भी धूम सकते हैं आपको बताते हैं आखिर कौन हैं वो लोग.

वर्ल्ड वॉर

वर्ल्ड वॉर होने के बाद से ही ये पासपोर्ट का सिस्टम शुरु हुआ था जिसका मकसद केवल घुसपैठ लोगों को रोकना था.

बड़े से बड़ा इंसान

तब से काफी बड़े से बड़ा इंसान भी अपने पास कही भी जाने के लिए पासपोर्ट रखता था.

बिना पासपोर्ट

3 ऐसे लोग जिनके पास इतनी छुट थी कि वो बिना पासपोर्ट के कहीं भी आ जा सकते थे.

ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ

ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ के पास के अधिकार था कि वो बिना पासपोर्ट के कहीं भी आ जा सकते थे.

ब्रिटिश किंग चार्ल्स

ब्रिटिश किंग चार्ल्स के पास भी ये अधिकार थे कि वो बिना कागजों को दिखाए यात्रा कर सकते थे.

जापान के सम्राट

जापान के सम्राट नारोहितो और क्वीन मसाको ओवादा हैं इन दोनों को भी ये अधिकार दिया हुआ था.

पासपोर्ट नहीं

इनके पास आने-जाने के लिए कोई भी पासपोर्ट नहीं होता था.

VIEW ALL

Read Next Story