फेमिना मिस इंडिया 2023

फेमिना मिस इंडिया 2023 में हिस्सा लेने वाली हसीनाओं की खूबसूरती देख कई लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ने वाली हैं.

Apr 16, 2023

नंदिनी गुप्ता

फेमिना मिस इंडिया 2023 की प्रतियोगिता में विनर का खिताब हासिल करने वाली कंटेस्टेंट का नाम नंदिनी गुप्ता है.

कोटा की रहने वाली हैं नंदिनी

कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता लोगों के लिए जॉब क्रिएट करना चाहती हैं. साथ ही नंदिनी हमेशा जमीन से जुड़ी रहना चाहती हैं.

श्रेया पूंजा

श्रेया पूंजा की उम्र महज 22 साल है. आपको बता दें कि फेमिना मिस इंडिया 2023 की ये कंटेस्टेंट दिल्ली की रहने वाली हैं.

एक्टर और मॉडल

श्रेया पूंजा फेमिना मिस इंडिया 2023 की प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप हैं. श्रेया को एक्टिंग और मॉडलिंग करना पसंद हैं.

स्ट्रेला लुवांग

स्ट्रेला लुवांग ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है यानी स्ट्रेला लुवांग फेमिना मिस इंडिया 2023 की सेकेंड रनर अप हैं.

मणिपुर की रहने वाली हैं स्ट्रेला

21 साल की ये मॉडल मणिपुर की रहने वाली हैं. स्ट्रेला लुवांग बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से काफी ज्यादा इंस्पायर होती हैं.

कहां हुआ था आयोजन?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेमिना मिस इंडिया 2023 की प्रतियोगिता का आयोजन मणिपुर में हुआ था.

कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने अपनी परफॉर्मेंस से इस ईवेंट में चार चांद लगाए और ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया.

मनीष पॉल-भूमि पेडनेकर

फेमिना मिस इंडिया 2023 की प्रतियोगिता को होस्ट करने के लिए मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने स्टेज शेयर किया था.

VIEW ALL

Read Next Story