Border 2 में गदर मचाने को तैयार दिलजीत दोसांझ, Dil-iluminati tour से दुनियाभर में बिखेरा जलवा
Zee News Desk
Dec 24, 2024
पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर और कलाकार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर बॉलीवुड मूवी में शिरकत करने वाले हैं.
हाल ही में भारत उन्होंने Dil-Illuminati Tour से खूब चर्चे बटोरे थे, उनके Born to shine और Goat जैसे गाने पर लोग जमकर झूमे थे.
अपने कंसर्ट के दौरान उन्होंने कई बातें कही, जिसे जमकर लाइमलाइट मिली जैसे- पंजाबी आ गए ओऐ.
दिलजीत दोसांझ ऑस्ट्रेलिया के कोचेला में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने थे.
अब वे सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉडर 2 में दिलजीत दोसांझ बतौर एक्टर परफॉर्म करने वाले हैं.
आज हम बात करेंगे उनके फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2016 में -'उड़ता पंजाब' से कि उसके बाद भी कई बॉलीवुड पिक्चरों में नजर आए.
उसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा फिल्लौरी, वेलकम टू न्यूयॉर्क, सूरमा, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों में नजर आए.
अक्षय कुमार के साथ आई उनकी फिल्म गुड न्यूज ने खूब चर्चा में आई थी और दिलजीत ने शानदार अभिनय किया था.
फिर सूर्य पर मंगल भारी और मशहूर निर्देशक इमतियाज अली की पिकचर चमकीला में अभिनय के लिए खूब सराहा गया था.
अब वे एक बार फिर बॉडर 2 में अभिनय करते हुए नजर आएंगे, दिलजीत इन दिनों भारत के मशहूर सिंगर में से एक हैं.
VIEW ALL
बॉलीवुड की टॉप 5 पुनर्जन्म पर आधारित फिल्में, लिस्ट में शामिल इस नाम पर नहीं होगा यकीन
Read Next Story