Parenting Tips: बच्चा पहली बार जाने वाला है कॉलेज, पेरेंट्स जरूर सिखा दें ये अच्छी बातें

न छुपाएं बातें

बच्चों से कहें कि वो बड़े हो चुके हैं इसका मतलब यह नहीं की वे आपसे बातें छुपा सकते हैं. उनके दोस्त बनें ताकि वे सबकुछ आपसे बेझिझक शेयर करें.

पहचानें बुरी संगत

कॉलेज में कदम रखन से पहले बच्चों को लोगों की पहचान करना सिखाएं. उन्हें बुरी संगत से दूर रहने की सलाह दें.

दोस्तों से बेहतर तालमेल रखें

कॉलेज शुरू होने पर सैकड़ों नए छात्र आपसे मुखातिब होते हैं. ऐसे में बच्चों को सिखाएं कि सभी से बेहतर तालमेल बनाकर रखें.

लैंग्वेज पर दें ध्यान

अपने बच्चों को हर स्थिति में सभ्य भाषा का इस्तेमाल करने ही सलाह दें. चाहे किसी से नाराजगी हो या टकरार. क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से बात करने का ढंग अच्छा होना चाहिए.

कॉन्फिडेंस है जरूरी

बच्चों को हमेशा कॉन्फिडेंट रहना सिखाए. इससे जल्दी और अच्छे दोस्त तो बनेंगे ही, पढ़ाई में टीचर्स को भी इंप्रेस कर सकेंगे.

इनसे बनाएं दूरी

अगर कोई ऐसा छात्र है जो कॉलेज से ज्यादा बाहर की चीजों से मतलब रखता है तो ऐसे लोगों से दूरी बनाने बनाने को कहें.

क्लास न करें बंक

कॉलेज में आकर बच्चों को अक्सर क्लास बंक करना बहुत कुल लगता है, लेकिन आप इससे होने वाले नुकसान उन्हें जरूर गिनाएं.

एंजॉय करें हर पल-हर दिन

बच्चों पर केवल पढ़ाई का प्रेशन न डालें. उन्हें अपने अनुभव के जरिए बताएं कि कॉलेज लाइफ का अपना एक अलग मजा होता है.

दूरी चीजें भी हैं जरूरी

बच्चों से कहें कि पढ़ाई ही सबकुछ नहीं. उन्हें एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करने की सलाह भी दें.

फ्यूचर पर फोकस

बच्चों के दिमाग में यह बात जरूर डालें कि फ्यूचर पर फोकस करने और बेहतक करियर बनाने का भी यही समय होता है.

VIEW ALL

Read Next Story