भारत के टेस्ट में तिहरे शतक लगाने वाले खूंखार बल्लेबाज
Shivam Upadhyay
Jan 16, 2025
टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम ऐसे बल्लेबाज हैं, जो तिहरे शतक लगाने के बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सके.
इस लिस्ट में भारतीय भी शामिल हैं. सबसे पहला नाम किसी के जहन में आता है तो वो वीरेंद्र सहवाग है.
जी हां, भारत के लिए सबसे पहले अगर इस फॉर्मेट में किसी ने तिहरा शतक बनाया तो वो सहवाग ही हैं.
आपको ये भी बता दें कि इस पूर्व विस्फोटक ओपनर ने टेस्ट में एक नहीं, बल्कि 2 बार तिहरे शतक का कारनामा किया है.
सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर का अपना पहला तिहरा शतक जड़ा. उन्होंने 309 रन की पारी खेली थी.
2008 में के बार फिर उनके बल्ले से तिहरा शतक निकला. इस बार सामने थी टीम साउथ अफ्रीका. सहवाग ने यहां 319 रन बनाए थे.
सहवाग के अलावा एक और भारतीय है, जिसने टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक जमाया है.
इस बल्लेबाज का नाम है करुण नायर. नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
नायर के बल्ले से नाबाद 303 रन की पारी 2016 में देखने को मिली थी.
VIEW ALL
Champions Trophy के इतिहास में ये 5 भारतीय गेंदबाज, बल्लेबाजों के लिए बन चुके हैं आफत
Read Next Story