सबकी 'गर्मी' निकाल देंगे 2024 के लोकसभा चुनाव

Deepak Verma
Apr 01, 2024

'भयंकर गर्मी'

देश में अप्रैल से जून के बीच भयानक गर्मी पड़ने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी कर दी है. (Photo : Lexica AI)

तभी होंगे चुनाव

अप्रैल-जून के बीच ही भारत में लोकसभा के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराया जाएगा.

मौसम का कहर

यानी जिस समय देश में राजनीतिक पारा चढ़ा रहेगा, उस वक्त भयंकर गर्मी और लू का कहर भी टूटेगा.

IMD का अलर्ट

IMD ने 01 अप्रैल के पूर्वानुमान में कहा कि अप्रैल-जून के बीच देश के अधिकांश हिस्सों का तापमान 'सामान्य से ज्यादा' रहेगा.

लू का खतरा

मैदानी इलाकों में अप्रैल-जून के बीच दिन के वक्त खतरनाक लू चलेगी. तीन महीनों के दौरान 20 दिन लू वाले रह सकते हैं.

कहां-कहां लू?

IMD के मुताबिक, लू का सबसे तगड़ा प्रकोप गुजरात, सेंट्रल महाराष्ट्र, नार्थ कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, नार्थ छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में देखने को मिलेगा.

जून में नतीजे

19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होनी है. 01 जू को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा. चुनाव आयोग 04 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story