वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? मोबाइल से ही ऐसे कर सकते हैं चेक
Shwetank Ratnamber
Mar 17, 2024
आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं?
लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजाकर यानी तारीख बताकर निर्वाचन आयोग ने अपना काम कर दिया है. अब हमारी बारी है. वोटिंग के वोटर ID कार्ड जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो. क्योंकि इलेक्टोरल लिस्ट समय-समय पर बदलती रहती है. आपका नाम लिस्ट में है या नहीं? आपको घर बैठे चेक करने का तरीका बताते हैं.
ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
वोटर लिस्ट में नाम नहीं होगा तो आपको वापस घर भेज देंगे, वोट भी नहीं डाल पाएंगे आप. मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in पर विजट करना होगा.
कई ऑप्शन हैं मौजूद
वोटर लिस्ट में नाम ढूंढने के लिए 3 ऑप्शन हैं. जिसमें आप अपनी डिटेल्स डालकर द्वारा नाम देख सकते हैं. पहले की बात करें तो आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, उम्र,जेंडर, लोकेशन और अपनी लोकसभा सीट का नाम डालकर सर्च करना होगा.
मोबाइल नंबर से चेक करें
आप मोबाइल नंबर द्वारा भी अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसमें आप अपना प्रदेश चुनकर फोन नंबर डालकर डायरेक्ट अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
EPIC के जरिए
इलेक्ट्रोरल फोटो आइडेंटी कार्ड यानी EPIC के जरिए देख सकते हैं. इसमें आपको अपना EPIC नंबर और प्रदेश का नाम बताना होगा.
ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं
इसके लिए आपको 921172 8082 या फिर 1950 पर अपने मोबाइल फोन से टेक्स्ट मैसेज करना होगा. सबसे पहले आपको EPIC लिखकर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना होगा. इसके बाद चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपकी सारी डिटेल्स आ जाएगी.
तो समझो कट गया...
अगर आपके पास मैसेज नहीं आता है तो समझ लीजिए आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है.