सुब्रमण्‍यम भारती कौन हैं, PM मोदी ने तमिलनाडु की रैली में किया याद

Sumit Rai
Mar 19, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम में चुनावी रैली को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा, 'तमिलनाडु सुब्रमण्‍यम भारती जैसे महान व्यक्तित्व की धरती है. सुब्रमण्‍यम भारती ने अपनी कविताओं में शक्ति स्वरूप भारत मां की उपासना की थी.'

सुब्रमण्‍यम भारती का संबंध तमिलनाडु से था और वो तमिल भाषा के एक प्रख्‍यात कवि थे.

सुब्रमण्‍यम भारती दक्षिण में महाकवि भरतियार के नाम से भी विख्‍यात थे.

सुब्रमण्‍यम भारती की रचनाएं देश प्रेम और देश भक्ति से ओत-प्रोत हैं.

सुब्रमण्‍य एक कवि के साथ ब्रिटिश काल में देश की आजादी में भी बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लिया था.

सुब्रमण्‍यम भारती एक भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे. इसके साथ वह समाज सुधारक और पत्रकार भी थे.

देश की आजादी के दौरान सुब्रमण्‍यम की रचनाओं से प्रभावित होकर कई लोगों ने स्‍वतंत्रता संग्राम में हिस्‍सा लिया था.

सुब्रमण्‍यम भारती का संबंध भले तमिल भाषा से रहा हो, लेकिन वह कई भाषाओं के जानकार थे.

VIEW ALL

Read Next Story