विकास में आगे लेकिन वोटिंग में पीछे नोएडा का शहरी इलाका

Rachit Kumar
Mar 18, 2024

उत्तर प्रदेश का शो विंडो गौतमबुद्ध नगर सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला हाईटेक जिला है. लेकिन जिले का शहरी इलाका वोटिंग के मामले में पीछे है.

आंकड़े बताते हैं कि नोएडा विधानसभा में 2014 में 53.46 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 में 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस बार वोटर्स को बूथ तक लाने के लिए नोएडा के हाई राइज सोसाइटी में 52 और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में 48 बूथ बनाए जा रहे हैं.

बूथ बनाने का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें.

पिछले कई बार के चुनाव में देखा गया है कि बूथ दूर होने की वजह से लोग नहीं जाते हैं, या छुट्टी मनाने कहीं बाहर चले जाते हैं.

आंकड़ों की बात की जाए तो गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद शामिल हैं.

इनमें वर्ष 2014 में नोएडा में 53.46 प्रतिशत, दादरी में 60.88 प्रतिशत, जेवर में 61.83 प्रतिशत, खुर्जा में 64.48 प्रतिशत, सिकंदराबाद में 64.10 प्रतिशत मतदान हुआ था.

वहीं 2019 में नोएडा में 52.35 प्रतिशत, दादरी में 60.85 प्रतिशत, जेवर में 65.4 प्रतिशत, खुर्जा में 64.73 प्रतिशत और सिकंदराबाद में 65.93 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गौतमबुद्ध नगर के शहरी क्षेत्र और हाई राइज इलाकों में मतदान का प्रतिशत काफी कम है.

इसलिए जिला प्रशासन की इस बार यह कवायद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए.

साथ ही हाईराइज सोसाइटी में रहने वाले लोगों को उनके पास में ही बूथ उपलब्ध कराकर उनको मतदान के लिए प्रेरित किया जाए.

VIEW ALL

Read Next Story