पाकिस्तान में अब कैसी है तक्षशिला विश्वविद्यालय की हालत? कभी भारत को विश्वगुरु बनाने में निभाई थी अहम भूमिका

Ritika
Jul 22, 2023

विश्वविद्यालय

आपको बता दें की दुनिया का पहला विश्वविद्यालय तक्षशिला अब पाकिस्तान में हैं.

भारत में अहम भूमिका

पहले ये भारत के तक्षशिला शहर में था जो की भारत में अहम भूमिका निभाता था.

6वी और 7वी ईसा

यहां पर काफी दूर-दूर से लोग पढ़ने आते थे और इसको 6वी और 7वी ईसा में बनाया गया था.

भरत के पुत्र

ऐसा भी माना जाता है कि इसको भगवान राम ने इसकी नींव रखी थी भरत के पुत्र के लिए.

1863 में दबे

पहली बार 1863 में दबे इसके अवशेष मिले हैं ये अब बेहद ही खराब हालत में हैं.

अवशेष

इसके केवल अब अवशेष ही ठीक से देखने को मिलते हैं.

सुंदरता चली गई है

काफी लड़ाईयां के बाद अब ये बेहद ही खराब हालत में हैं. इसकी सुंदरता चली गई है.

खूबसूरत

ये इतनी खूबसूरत थी कि दूर से देखने पर अलग ही नजर आती थी.

मुमकिन

अब नजर तो दूर इसके हालत देखकर ही अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story