रसगुल्ले को इंग्लिश में क्या कहते हैं? इसका जवाब देने में ज्यादातर की सिट्टी पिट्टी हो जाएगी गुम

Ritika
Aug 06, 2023

मिठाई

मिठाई खाना हर किसी को पसंद होता है सभी मिठाइयां ही स्वादिष्ट होती हैं.

रसगुल्ला नाम सुनते ही

अधिकतर लोगों को रसगुल्ले खाना बेहद ही पसंद होता है रसगुल्ला नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है.

खास मौकों पर

इसकी मिठास रसगुल्ला मुंह में डालते ही घुल जाती है और लोग काफी खास मौकों पर भी इसे लाते हैं.

इंग्लिश में क्या कहते हैं

रसगुल्ला हर किसी को पसंद तो होता है लेकिन इसे इंग्लिश में क्या कहते हैं कोई नहीं बता पाता है.

Rasgulla

आपको बता दें आज भी गूगल पर रसगुल्ले को (Rasgulla) ही बताया जाता है.

सिरप फील्ड रोल

आपको ये भी बता दें कि रसगुल्ले को इंग्लिश में सिरप फील्ड रोल (Syrup Filled ball) कहते हैं और इसका सही नाम यही है.

बेहतरीन मिठाइयां

रसगुल्ला भारत की बेहतरीन मिठाइयों में गिना जाता है जो लोगों को काफी पसंद आते हैं.

साल 1868

पहले रसगुल्ला साल 1868 में पश्चिम बंगाल के हलवाई नबीन ने दिया था.

रसगुल्ला काफी शौक

हर किसी तरह के खास मौको पर ये रसगुल्ला काफी शौक से लाया है.

VIEW ALL

Read Next Story