होटल को हिंदी में क्या कहते हैं? बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं बता पाएंगे इसका जवाब

Ritika
Aug 03, 2023

होटल में तो ठहरे ही होंगे

हर कोई कभी ना कभी किसी ना किसी काम से होटल में तो ठहरे ही होंगे.

बड़े-बड़े होटल

दुनिया में कई बड़े-बड़े होटल है जहां पर जाने के बाद बेहद ही आराम और आलीशन वाली फीलिंग सी आ जाती है.

बड़े -बड़े धुरंधर भी नहीं बता पाएंगे

लेकिन अगर आप से पूछ लिया जाए तो कि होटल को हिन्दीं में क्या बोलते हैं तो कई बड़े -बड़े धुरंधर भी नहीं बता पाएंगे इसका जवाब.

केवल इंग्लिश में ही जानते हैं

आपको बता दें कई ऐसे शब्द हैं जिनको हम केवल इंग्लिश में ही जानते हैं हिन्दी में हमें पता नहीं होता है.

हिन्दी में मतलब

लेकिन अगर उन शब्दों का हिन्दी में मतलब को पूछ लिया जाए तो लोग बता ही नहीं पाते हैं.

सुना भी नहीं होगा

कई लोग तो ऐसे भी होंगे जो हिन्दी मतलब तो जानते ही होंगे लेकिन कुछ ने इसके बारे में सुना भी नहीं होगा.

हिन्दी में आखिरकार क्या बोलते

आपको बताते हैं कि होटल को हिन्दी में आखिरकार क्या बोलते हैं.

विश्रामस्थल

होटल को हिन्दी में सराय, विश्रामस्थल,विश्राम गृह कहते हैं.

तुरंत ही जबाव

अब अगर आपसे पूछता है तो अब आप तुरंत ही जबाव को दे सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story