एक घर के 4 भाई-बहन हैं IAS-IPS

Zee News Desk
Sep 16, 2023

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के चार भाई-बहनों ने देश के अलग-अलग हिस्सों IAS और IPS तौर पर अधिकृत हैं.

बता दें कि चारों भाई-बहनों ने प्रतापगढ़ के लालगंज के एक छोटे से शहर से हैं और उन्होंने वहीं से अपनी शिक्षा पूरी की है.

योगेश मिश्रा-

2013 में यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने वाले पहले योगेश मिश्रा थे, जो आईएएस अधिकारी बने.

माधवी मिश्रा-

उनकी बहन माधवी मिश्रा ने उनके नक्शेकदम पर चलते हुए 2015 में IAS ज्वाइन किया.

क्षमा मिश्रा-

सबसे बड़ी बहन क्षमा मिश्रा ने 2016 में अपने चौथे प्रयास में परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बनीं.

लोकेश मिश्रा-

सबसे छोटे भाई लोकेश मिश्रा ने भी आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया.

माता कृष्णा मिश्रा-

आईएएस आईपीएस अफसर की माता कृष्णा मिश्रा का कहना है कि हमारे बच्चे हमेशा बहुत मेहनती और ईमानदार रहे हैं.

चारों भाई-बहन भले ही अधिकारी हों लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई लालगंज के लीलावती और राम अजोर इंटर कॉलेज से पूरी की. IPS क्षमा मिश्रा ने इंटर और हाईस्कूल में जिले में टॉप स्थान हासिल किया.

रोल मॉडल-

भाई-बहनों ने इतनी ऊंचाई हासिल की है कि वे दूसरों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story