ये है देश का सबसे बेस्ट सरकारी स्कूल, कहते हैं इसे IAS-IPS की फैक्ट्री
Kunal Jha
Sep 23, 2023
हमारे देश में कई ऐसे सरकारी स्कूल भी हैं, जिनका रिकॉर्ड कई बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों से काफी अच्छा है.
आज हम आपको एक ऐसे सरकारी स्कूल के बारे में बताएंगे, जिसे IAS-IPS की फैक्ट्री कहा जाता है.
इस स्कूल से देश की कई नामी-गिरामी हस्तियों ने पढ़ाई की है और बड़े-बड़े अफसरों के पद हासिल किए हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, झारखंड (Netarhat Residential School, Jharkhand) की. यह देश का काफी जाना माना और बेहद प्रतिष्ठित स्कूल है.
इस स्कूल से कई आईएएस, आईपीएस, प्रशासनकि अधिकारी समेत कई डॉक्टर और इंजीनियर पढ़कर निकले हैं.
इस स्कूल की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आज देश के कई बड़े-बड़े पदों पर सेवाएं दे रहे हैं.
झारखंड राज्य में ही कार्यरत कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी इस स्कूल के छात्र रह चुके हैं. दुनिया के कई देशों में भी यहां के छात्रों ने अपना परचम लहराया है.
बता दें कि अब तक यहां के तकरीबन तीन हजार से अधिक छात्र आईएएस-आईपीएस और सिविल सर्विस की अन्य सेवाओं के लिए चुने जा चुके हैं.
इसके अलावा महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर डॉ त्रिनाथ मिश्र और डॉ राकेश अस्थाना भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं.