नंदिनी अग्रवाल ने दुनिया की सबसे कम उम्र में CA बनकर गिनीज बुक में दर्ज किया नाम

Zee News Desk
Sep 04, 2023

मुरैना-

नंदिनी अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के छोटे से जिले मुरैना नाम रोशन कर दिया है.

गिनीज वर्ल्ड में नाम दर्ज-

गिनीज आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नंदिनी का नाम दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला सीए के तौर पर दर्ज किया गया है.

CA एग्जाम टॉपर-

नंदिनी अग्रवाल ने साल 2021 में हुई सीए फाइनल में नंदिनी ने 800 में से 614 अंक लेकर आल इंडिया प्रथम स्थान हांसिल किया.

कम उम्र में CA-

नंदिनी अग्रवाल 19 साल 330 दिन की उम्र में सीए बन गई थीं और वर्तमान में मुंबई में सिंगापुर सरकार की कंपनी में नौकरी कर रही हैं.

बचपन से रहीं मेधावी-

नंदिनी अग्रवाल बचपन से ही मेधावी रहीं, नन्ही-सी उम्र से ही नंदिनी हिंदी व अंग्रेजी पढ़ने लिखने लगी थीं.

बड़े भाई भी हैं टॉपर-

नंदिनी के बड़े भाई ने भी CA परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी.

साथ में की पढ़ाई-

नंदिनी को एलकेजी प्रमोट कक्षा दो में दाखिला दे दिया और वह अपने बड़े भाई सचिन अग्रवाल के साथ पढ़ने लगीं.

12वीं में किया टॉप-

नंदिनी ने 2017 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 94.5% अंकों के साथ टॉप किया था.

अंतरराष्ट्रीय परीक्षाएं-

CA बनने के बाद नंदिनी ने 2 अंतरराष्ट्रीय परीक्षा दीं, जिनमें पहले ACCA की अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में देश में पहली और दुनिया में 7वीं रैंक पाई.

VIEW ALL

Read Next Story