इस देश के लोग हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे, भारत है इस नंबर पर

Zee News Desk
Oct 04, 2023

साउथ कोरिया-

साउथ कोरिया के 69 प्रतिशत लोग पढ़े-लिखे हैं.

कनाडा-

कनाडा के 66 प्रतिशत लोग पढ़े-लिखे हैं.

नॉर्वे-

नॉर्वे के 64 फीसदी लोग अच्छी तरह से पढ़े-लिखे हैं.

लग्जमबर्ग-

लग्जमबर्ग के 63 फीसदी लोग पढ़े-लिखे हैं.

आयरलैंड-

आयरलैंड के 62 फीसदी लोग पढ़े-लिखे हैं.

रसिया-

रसिया के 62 फीसदी लोग पढ़े-लिखे हैं.

लिथुआनिया-

लिथुआनिया की 57 प्रतिशत जनता पढ़ी-लिखी है.

यूनाइटेड किंगडम (UK)-

यूनाइटेड किंगडम के 57 प्रतिशत लोग पढ़े- लिखे हैं.

नीदरलैंड-

नींदरलैंड के करीब 55 प्रतिशत लोग पढ़े-लिखे हैं.

भारत-

World of Statistics की रिपोर्ट के अनुसार, 46 देशों की सूची में भारत 44वें नंबर पर है, भारत का Literacy Rate करीब 21 प्रतिशत है.

VIEW ALL

Read Next Story