'उल्टे बांस बरेली को', आखिर क्या है इस कहावत का मतलब?

Zee News Desk
Sep 15, 2023

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता

एक व्यक्ति बड़ा कार्य नहीं कर सकता.

अधजल गगरी छलकत जाए

ओछा या अज्ञानी व्यक्ति इतरा कर काम करता है.

अपनी करनी पार उतरनी

अपने कर्म फल भोगना ही पड़ता है.

अंधा पीसे कुत्ता खाए

परिश्रम कोई और करे, लाभ कोई और पाए.

अंधेर नगरी चौपट राजा

नियम व्यवस्था शून्य अयोग्य प्रशासन.

अंधे के हाथ बटेर

अयोग्य असमर्थ को बड़ा लाभ मिलना.

ऊंची दुकान फीके पकवान

नाम मात्र का बड़प्पन दिखाना.

उल्टे बांस बरेली को

इसका मतलब है कि विपरीत कार्य करना.

VIEW ALL

Read Next Story