चर्चित आईएएस अफसर हैं सोनल

सोनल गोयल देश की उन महिला आईएएस अफसरों में से एक हैं, जो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Apr 11, 2023

यूपीएससी की 2008 बैच की ऑफिसर

'ब्यूटी विद ब्रेन' सोनल गोयल 2008 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. सोनल ने UPSC में ऑल इंडिया 13वीं रैंक हासिल की थी.

हरियाणा से हैं सोनल

आईएएस सोनल गोयल का जन्म हरियाणा के पानीपत में हुआ. उन्होंने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया था.

ऐसे कम किया वेट

आईएएस अधिकारी सोनल गोयल अपनी रैंक के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उन्‍होंने केवल 3 महीने में 14 किलो बिना जिम जाए घटाया था.

नेक दिल इंसान हैं सोनल

उन्होंने एक फैशन इवेंट ‘Walk For A Cause’ में रैंप वॉक किया था. इससे जमा धनराशि का इस्तेमाल कैंसर मरीजों के इलाज के लिए होना था.

सोशल मीडिया पर हैं खासी एक्टिव

आईएएस सोनल गोयल उन अधिकारियों में से हैं जो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सेल्‍फीज, वीडियो, फोटोज और मोटिवेशनल कोट्स आदि पोस्‍ट करती रहती हैं.

बिजी शेड्यूल के बावजूद भी कम किया वेट

वह 2016 में डेप्यूटेशन पर हरियाणा आ गईं और 2017 में उनकी पोस्टिंग झज्जर हो गई. तब उन्‍होंने घर पर ही ज़ुम्बा, एरोबिक्स, योग और एक्सरसाइज शुरू की दी.

आर्टिकल ने किया प्रभावित

एक पत्रिका में सिविल सेवक पर लिखे एक आर्टिकल ने उनकी लाइफ बदल दी. सोनल ने इस लेख को पढ़कर IAS अधिकारी बनने का फैसला लिया था.

यूपीएससी पास करने का सपना

सीएस की पढ़ाई के दौरान जब उन्‍होंने परिवार वालों को बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं, तो उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह यूपीएससी परीक्षा की में शामिल हो.

ऐसे माने सोनल के पिता

उनके पिता कहते थे कि यह परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है. हालांकि, बाद में वह मान गए और उन्‍होंने कहा कि इसके साथ ही प्लान B भी तैयार रखिए.

कंपनी सेक्रेटरी

इसके बाद सोनल ने उन्होंने UPSC की तैयारी के साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में एलएलबी कोर्स में एडमिशन ले लिया था. वे एक फर्म में कंपनी सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story