किसान की बेटी बिना कोचिंग बनी IAS, बिना कन्यादान की थी शादी

Jul 19, 2023

IAS तपस्या परिहार

मध्य प्रदेश की रहने वाली तपस्या परिहार की गिनती काफी चर्चित IAS ऑफिसर्स में की जाती है. उनका जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में विश्वास परिहार के घर पर हुआ था. तपस्या के पिता मूल रूप से एक किसान हैं.

मोटिवेशनल है स्टोरी

तपस्या परिहार अपनी शादी के दौरान सुर्खियों में छा गई थीं. तपस्या परिहार की सफलता की कहानी आपको भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है.

यहां से की पढ़ाई

तपस्या परिहार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय से की है. इसके बाद उन्होंने पुणे के इंडिया लॉ सोसाइटीज लॉ स्कूल से कानून की डिग्री ली थी.

नहीं ली फाइनल अटेंप्ट में कोचिंग

फिर तपस्या ने यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने का फैसला कर लिया था. अपने पहले अटेंप्ट के लिए तपस्या परिहार ने कोचिंग का सहारा लिया था. लेकिन वो उसमें असफल हो गई थीं.

चाचा ने किया था सपोर्ट

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान तपस्या के परिजनों ने उनका काफी साथ दिया था. तपस्‍या के चाचा विनायक परिहार सोशल वर्कर हैं और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के दौरान उन्हें तपस्या को बहुत सपोर्ट किया था.

दादी रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष

तपस्या की दादी देवकुंवर परिहार नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रही हैं. अपनी पहली असफलता से सीख लेकर तपस्या परिहार ने दूसरे अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी और नोट्स बनाने पर फोकस किया था.

रिवीजन पर किया फोकस

सेकंड अटेंप्ट की तैयारी के दौरान तपस्या परिहार ने रिवीजन पर फोकस बढ़ा दिया था. अपनी मेहनत के बलबूते उन्होंने साल 2017 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 23वीं रैंक हासिल की थी. इसमें उन्होंने मॉक टेस्ट और आंसर राइटिंग की खूब प्रैक्टिस की थी.

2021 में IFS से की शादी

IAS तपस्या परिहार ने साल 2021 में आईएफएस गर्वित गंगवार से शादी की थी. शादी के दौरान जब कन्यादान की रस्म निभाने की बात आई थी तो तपस्या ने मना करते हुए अपने पिता से कहा कि वह कोई दान करने की चीज नहीं बल्कि उनकी बेटी हैं.

बिना कन्यादान की शादी

उनके परिवार वालों के साथ ही वर पक्ष के लोग भी इस बात के लिए राजी हो गए थे कि बगैर कन्यादान किए भी शादी की जा सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story