कॉर्पोरेट कल्चर से तंग आकर छोड़ी नौकरी और बन गए IAS, अब फ्री में दे रहे UPSC की कोचिंग
Kunal Jha
Jul 30, 2023
आईएएस ऑफिसर हर्षित नारंग ने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपना करियर इंवेस्टमेंट बैंकिंग से शुरू किया था.
दरअसल, हर्षित का सपना इंडियन आर्मी में जाने का था, इसलिए उन्हें अपनी नौकरी के दौरान कॉर्पोरेट कल्चर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने मात्र एक साल बाद ही अपनी नौकरी छोड़ दी.
साल 2012 में उन्होंने दिल्ली के राजेंद्र नगर से यूपीएससी की तैयारी के लिए नोट्स खरीद लिए और सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए.
करीब 2 साल बाद, साल 2014 में हर्षित का पंजाब सिविल सर्विसेज में सेलेक्शन हो गया. यहां उन्हें टैक्स और एक्साइज ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति मिली.
नौकरी के साथ-साथ हर्षित ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और साल 2018 में बिना कोचिंग के उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली.
इस समय हर्षित नारंग पीआईबी चंडीगढ़ (PIB Chandigarh) के असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) के पद पर तैनात हैं.
आईएएस अधिकारी हर्षित नारंग आज की डेट में कई यूपीएससी कैंडिडेट्स को फ्री में कोचिंग भी देते हैं. उनका मानना है कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को यह पता होना चाहिए कि उन्हें आखिर पढ़ना क्या है.