ऐसा कौन सा फल है जिसे आप अपनी मर्जी से नहीं खा सकते?

chetan sharma
Sep 12, 2023

दुनिया के किस देश में एक भी मंदिर नहीं है?

सऊदी अरब में एक भी मंदिर नहीं है.

दुनिया का सबसे बुद्धिमान जानवर किसे माना जाता है?

चिम्पांज़ी दुनिया का सबसे बुद्धिमान जानवर माना जाता है.

सांपों का देश किसे कहा जाता है?

ब्राजील को सांपों का देश कहा जाता है. यहां एक टापू है जिसका नाम है "इल्हा डा क्युईमाडा" यहां पर दुनिया के सबसे खतरनाक सांप पाए जाते हैं.

माचिस का आविष्कार किस देश में हुआ था?

माचिस का आविष्कार ब्रिटेन में हुआ था.

भारत का सबसे बड़ा चावल का उत्पादक कौन सा राज्य करता है?

भारत का सबसे बड़ा चावल का उत्पादक राज्य पश्चिमी बंगाल है.

कौन सी मछली हवा में उड़ सकती है?

फ्लाइंग फिश हवा में उड़ सकती है.

ऐसा कौन सा फल है जिसे आप अपनी मर्जी से नहीं खा सकते?

एवोकाडो को आप अपनी मर्जी से नहीं खा सकते हैं क्योंकि वो जब पकता है तभी खाया जाता है और पकने के तुरंत बाद यह खराब होना शुरू हो जाता है.

नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है?

नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी चिली में पाई जाती है.

अंगूर में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

अंगूर में विटामिन A पाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story