ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?

chetan sharma
Sep 02, 2023

सबसे ज्यादा जहरीला फल कौन सा है?

हम जिस पेड़ की बात कर रहे हैं, उसका नाम है मैंशीनील. वैसे तो इस पेड़ का हर हिस्सा जहरीला होता है, लेकिन इसके फल को सबसे ज्यादा जहरीला माना जाता है.

कौन से फल में जहर आता है?

केवल सेब ही नहीं, बल्कि इससे मिलते-जुलते फलों जैसे खुमानी, आडू, आलूबुखारा, चेरी जैसे फलों के बीज भी जहरीले होते हैं.

दुनिया का सबसे खराब फल कौन सा है?

इस फल का नाम है ड्यूरियन फ्रूट है.

सार का सबसे ताकतवर फल कौन है?

टमाटर धरती का सबसे स्‍वस्‍थ फल है. टमाटर लो कैलोरी और पोषक तत्‍वों से भरपूर है.

भारत का सबसे महंगा फल कौन सा है?

कट्टम्पीत भारत का सबसे महंगे फलों में से एक है. बाजार में इसकी उपलब्धता न के बराबर है.

हमें कौन सा फल नहीं खाना चाहिए?

संतरा और गाजर साथ में खाने से सीने में जलन और पित्त की समस्या होने लगती है.

दुनिया का सबसे शुद्ध फल कौन सा है?

धरती का सबसे सेहतमंद फल माल्टा को कहा जाता है.

दुनिया का सबसे महंगा ड्राई फ्रूट कौन सा है?

चिलगोजा सारे ड्राई फ्रूट्स में सबसे महंगा बिकता है.

ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?

तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह जहर बन जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story