बीज वाले फल कौन कौन से होते हैं?

पपीता, संतरा, नीम्बू , किन्नू, आम, सीताफल, अनार, स्ट्रॉबेरी, जामुन, खुबानी आदि बीज वाले फल होते हैं.

chetan sharma
Sep 04, 2023

ऐसा कौन सा फल है जिसमे बीज और छिलका नहीं होता?

वो फल शहतूत है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं पाए जाते हैं.

कौन से फलों में बीज नहीं होते हैं?

केले और अन्ननास की व्यवसायिक किस्में बीजरहित फलों के उदाहरण हैं.

क्या सभी फलों में बीज होते हैं?

ज्यादातर फलों में प्राकृतिक रूप से बीज होते हैं. कुछ में प्राकृतिक रूप से बीज नहीं होते हैं. इसलिए जब फल बिना निषेचन के विकसित होता है, तो इसे पार्थेनोकार्पी भी कहा जाता है.

दुनिया का सबसे कड़वा फल कौन सा है?

अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है.

सबसे ज्यादा बीज वाला फल कौन सा होता है?

सबसे ज्यादा बीज वाला फल अंजीर है. अनार, तरबूजा, खरबूजा, पपीता भी बीजों से भरे रहते हैं.

बिना बीज के उगने वाला पौधा कौन सा है?

बीज के बिना उगने वाला पौधा जेड प्लांट है.

कौन से फलों के बीज नहीं खाने चाहिए?

कई गुठलीदार फलों के गुठली इस कैटेगरी में आते हैं, जिनमें आड़ू, चेरी, प्लम और नेक्टराइन शामिल हैं. इन और अन्य फलों के गुठली के अंदर एक छोटा बीज होता है जिसमें एमिग्डालिन होता है, जो पाचन प्रक्रिया में हाइड्रोजन साइनाइड में बदल देता है.

किस फल का बीज उसके बाहर होता है?

स्ट्रॉबेरी का बीज उसके बाहर होता है.

सबसे जहरीला फल बीज कौन सा है?

जेट्रोफा फल के बीजों में बहुत जहरीला टॉक्साल्ब्यूमिन कर्सिन होता है, और केवल तीन बीज मनुष्यों के लिए घातक हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story