वह कौन सी चीज है, जो कुछ बोलते ही टूट जाती है?

Arti Azad
Oct 03, 2023

सवाल - भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?

जवाब - राजस्थान में बहने वाली अरवारी, जिसकी लंबाई महज 90 किमी है.

सवाल - कौन सा जूस पीने से चेहरे पर चमक आती है?

जवाब - संतरा, अदरक, टमाटर, चुकंदर और हरी पत्तेदार सब्जियों का जूस

सवाल - सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी कौन सा है?

जवाब - शुतुरमुर्ग एक छलांग में 10-16 फुट (3-5 मीटर) की दूरी तय कर सकता है.

सवाल - कौन सी सब्जी खाने से चेहरे का रंग निखरता है?

जवाब - चुकंदर

सवाल - वह कौन सी चीज है जो बोलने से टूट जाती है?

जवाब - मौन (मौन व्रत)

सवाल - काला गुलाब किस देश में पाया जाता है?

जवाब - तुर्की

सवाल - किस जानवर के दूध से दवाई बनाई जाती है?

जवाब - शेरनी

सवाल - सबसे शुद्ध पानी कौन सी नदी का है?

जवाब - लंदन की टेम्स नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी है.

VIEW ALL

Read Next Story