दुनिया में आधे से ज्यादा जंगल केवल 5 देशों रूस, ब्राजील, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस जंगल को धरती का फेफड़ा कहा जाता है.
Arti Azad
Dec 01, 2024
अमेजन के जंगल को धरती का फेफड़ा क्यों कहा जाता है और यह पर्यावरण के लिए क्यों इतना जरुरी है. चलिए जानते हैं...
दुनियाभर में जंगल धरती की सतह का करीब 31 प्रतिशत हिस्सा कवर करता है, जिनमें से अमेजन का जंगल सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है.
अमेजन फॉरेस्ट साउथ अमेरिका के बहुत बड़े भू-भाग में फैला है, जिसे धरती के सबसे बड़े वर्षावनों में से एक होने का दर्जा हासिल है.
यहां ऐसे जानवर पाए जाते हैं, जिनके बारे में वैज्ञानिक आज भी पता नहीं लगा पाए हैं.
इस खूबसरत और विशाल फॉरेस्ट को 'धरती का फेफड़ा' कहा जाता है, जिसकी वजह बहुत खास है. ये एक पारिस्थितिकी तंत्र के तौर पर कार्य करता है, जो जलवायु स्थिर रखने में मददगार है.
अमेजन वर्षावन केवल एक जंगल ही नहीं, अमेजन के जंगल वायुमंडल में ऑक्सीजन लेवल बनाए रखने में अहम रोल निभाता है.
अमेजन करीब 5.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, यह क्षेत्र लगभग 400 अरब से ज्यादा पेड़ों का घर है. यहां 10 मिलियन से ज्यादा प्रजातियों के जीव रहते हैं.
अमेजन फॉरेस्ट को 'लंग्स ऑफ अर्थ' कहते हैं, क्योंकि ये हमारे शरीर के फेफड़े की तरह ही वायुमंडल में ऑक्सीजन का उत्पादन और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है.
अमेजन वन वैश्विक वायुमंडल में ऑक्सीजन के 20 फीसदी तक उत्पादन करने में सक्षम है. बारिश के पानी को अवशोषित कर उसे फिर वातावरण में छोड़ता है.