कुछ रेलवे स्टेशन के नाम पीछे 'रोड' क्यों लिखा जाता है, 99% लोग नहीं जानते

Zee News Desk
Nov 06, 2024

रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे 'रोड' क्यों लगाया जाता है, जानें इसका कनेक्शन

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहां जाता है, रोजाना लाखो लोग इससे सफर करते हैं

लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है की रेलवे स्टेशन के पीछे 'रोड' क्यों लिखा जाता है. आइए जानते है

रेलवे स्टेशन के नाम के आगे लिखा 'रोड' ये बताता है की वो स्टेशन के अंदर नहीं आता है.

शहर के उस स्टेशन की दुरी 2-100 किमी तक की हो सकती है, अगर आपको शहर जाना है तो आप यहां नहीं उतरे

'रोड' नाम वाले स्टेशनो में हजारीबाग रोड, रांची रोड, आबू रोड और वसई रोड समेत कई स्टेशन शामिल है.

वसई रोड स्टेशन से वसई 2 किमी तो आबू रोड से आबू 27 किमी दूर है.

आप अगर 'रोड' नाम वाले स्टेशन पर उतरते है तो आपको शहर जानें के लिए काफी टाइम लगेगा

शहर से दूर ये स्टेशन इसलिए बनाए गए होंगे, क्योंकि उस टाइम वहां रेल लाइन बिछाने में कोई दिक्कत हो रही होगी.

उदाहरण के तौर पर माउंट आबू पहाड़ पर रेलवे ट्रैक बिछाना मुश्किल था इसलिए आबू से 27 किमी दूर स्टेशन बनाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story