कौन सा है भारत का सबसे बड़ा जिला, जो कभी था भारत का पूरा एक राज्य?

Kunal Jha
Oct 20, 2024

हमारे देश भारत में इस समय कुल 28 राज्य और 8 केंद्र साशित प्रदेश हैं.

इस 28 राज्यों और 8 केंद्र साशित प्रदेशों में कुल 806 जिले हैं.

इन्हीं जिलों के अंतर्गत तहसील आती है, जिनमें गांव या कस्बे होते हैं.

किसी भी राज्य में प्रशासन व्यवस्था को बनाए रखने में जिले काफी अहम रोल अदा करते हैं. इसलिए जिला स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति भी की जाती है. साथ ही इन जिलों को अलग-अलग मंडलों में भी विभाजित किया जाता है.

जैसे भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में 75 जिले हैं, जो 18 मंडलों में विभाजित है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

दरअसल, भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य में स्थित है, जिसे कच्छ (Kutch) के नाम से जाना जाता है.

गुजरात के कच्छ जिले का कुल क्षेत्रफल 45,674 वर्ग किलोमीटर है.

इस जिले का 51 प्रतिशत हिस्सा खारे नमक के रेगिस्तान से घिरा हुआ है और यह जगह टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं रहती है.

आज जिले के तौर पर पहचाने जाने वाला कच्छ कभी भारत का राज्य हुआ करता था. साल 1950 में यह भारत के राज्य के रूप में जाना जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story