UP में कहां-कहां खुलेंगे 5 केंद्रीय विद्यालय

chetan sharma
Dec 11, 2024

इन स्कूलों के खुलने से राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या बढ़कर 127 हो जाएगी. यह देश में सबसे अधिक होगी.

इन नए स्कूलों के खुलने से राज्य में एजुकेशन के लेवल में और सुधार होने तथा क्वालिटी एजुकेशन से वंचित छात्रों को मुख्यधारा में लाये जाने की उम्मीद है.

हर नए स्कूल की क्षमता 960 छात्रों की होगी.

पांच नये स्कूलों में 4,800 स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान की जाएगी और इनसे नौकरी के 315 स्थायी अवसर पैदा होंगे.

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 122 केंद्रीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं.

लखनऊ संभाग में 48 केंद्रीय विद्यालय हैं. आगरा व वाराणसी संभाग में 37-37 स्कूल हैं.

यूपी के अयोध्या, जौनपुर, कन्नौज, बिजनौर और महराजगंज जिलों में निकट भविष्य में पांच नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोले जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story