कभी सुना है श्री राम सिंह या रावण दुबे जैसे नाम?कैसे शुरु हुई दुनिया में Surname लगाने की प्रथा

Zee News Desk
Dec 26, 2024

भारतीय इतिहास में आपको आज के जीवन से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

क्या आपने कभी राम सिंह, रावण दुबे, या दुर्योधन सिंह जैसे नामों को सुना है?

किसी ने कभी सोचा है कि नाम के आगे सरनेम लगाने की परंपरा कब शुरु हुई?

पहले के नाम तो अयोध्या के राजा राम या फिर देवकी नंदन कृष्ण से ही जाने जाते थे.

वैसे तो नाम के आग सरनेम लगाना कब शुरु हुआ ये बताना काफी मुश्किल भरा काम है.

लेकिन ऐतिहासिक प्रमाणों की मानें तो यह प्रथा सबसे पहले चाइना में शुरु की गई थी.

जब यह प्रचलन शुरु हुआ तो पिता का नहीं बल्कि सरनेम के लिए माता के नाम का प्रयोग होता था.

समय के विकसित होने के साथ जब समाज में बदलाव आने लगे तो हर किसी ने अपना समुदाय चुन लिया.

फिर धीरे-धीरे लोगों ने अपने काम के हिसाब से अपने सरनेम रखना शुरु कर दिया.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story