GNWL या PQWL कौन सी वेटिंग लिस्ट की टिकट होती है, सबसे पहले कंफर्म

Zee News Desk
Oct 30, 2024

ट्रेनों में हमेशा सीटो को लेकर काफी मारामारी रहती है. खासकर दीवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों में भीड़ और बढ़ जाती है.

ट्रेन की सारी टिकट बूक होने के बाद रेलवे वेटिंग टिकट देता है. रेलवे इसलिए ऐसा करता है, जब कोई अपना टिकट कैंसल कर दे तो वो टिकट किसी और को मिल सके.

रेलवे की वेटिंग टिकट कई प्रकार की होती है, जैसे-GNWL, PQWL, RLWL, और TQWL हर वेटिंग टिकट के कंफर्म होने के चांस अलग-अलग होते हैं.

GNWL

GNWL तब मलती है जब आप ट्रेन के शुरु वाले स्टेशन से टिकट बुक करते हैं, इसके कंफर्म होने के चांस सबसे अधिक होता है. जैसे- अगर आपने दिल्ली से गया जा रहे हैं और आपने दिल्ली स्टेशन से टिकट बुक किया तो आपको GNWL मिलेगा.

PQWL

PQWL उन यात्रियों को मिलता है जो ट्रेन के बीच के छोटे स्टेशनों से यात्रा करते है इसके कंफर्म होने का चांस काफी कम होता है.

RLWL

रेलवे RLWL टिकट जब देता जब आप ट्रेन के बीच किसी बड़े स्टेशन से टिकट लेते है इसके कंफर्म होने का चांस GNWL से कम होता है.

जब आप तत्काल टिकट बूक करते है और टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपको TQWL टिकट मिलता है इसके कंफर्म होने का चांस काफी कम होता है. क्योंकि रेलवे इसके लिए कोई अलग कोटा नहीं रखता है

अगर आपने ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक की है और वो वेटिंग लिस्ट में है तो आप ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं. रेलवे के नियम अनुसार ऑनलाइन वेटिंग टिकट मान्य नहीं होगा.

VIEW ALL

Read Next Story