12वीं के बाद Abroad पढ़ने का सपना है? ये 6 Exams दिलाएंगे विदेश जाने का टिकट

Zee News Desk
Sep 18, 2024

विदेश में पढ़ाई

हाईस्कूल पूरी करने के बाद काफी स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई करने का ख्वाब देखते हैं.

स्कॉलरशिप

आज के समय में अच्छी स्कॉलरशिप के जरिए छात्र अपने विदेश में पढ़ाई करने के इस सपने को पूरा कर सकते हैं.

Exams

भारतीय छात्रों को फॉरन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कुछ जरूरी एग्जाम्स पास करने होते हैं

Language Test

विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश सबसे जरूरी है, इसलिए आपको एक इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट पास करना जरूरी होता है.

ये परीक्षाएं दिलाएंगी टिकट

फॉरेन यूनिवर्सिटी GRE, GMAT, SAT, ACT, TOEFL और IELTS के स्कोर मांगती हैं.

IELTS और TOEFL

अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत करीब 100 देशों की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सिलेक्शन के लिए TOEFL की परीक्षा देनी होती है. कई जगह IELTS का स्कोर मान्य होता है.

SAT और ACT

अमेरिका की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन के लिए SAT एग्जाम होता है. वहीं, कई अमेरिकी कॉलेजों में ACT की परीक्षा जरूरी होती है.

GRE Exam

पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर एडमिशन के लिए GRE परीक्षा देनी पड़ सकती है.  ये एक एंट्रेंस एग्जाम होता है.

GMAT Exam

अगर आप विदेश से एमबीए करना चाहते हैं, तो आपको जीमैट परीक्षा पास करनी होगी.

VIEW ALL

Read Next Story