यहां टीचर्स को मिलती है तकरीबन 73 लाख रुपये की सैलरी, बच्चों को पढ़ाकर हो जाते हैं मालामाल

Zee News Desk
Sep 06, 2024

OECD

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन(OECD)के अनुसार इन देशों के टीचर्स सबसे अधिक वेतन पाते हैं.

लक्ज़मबर्ग

इस देश में शिक्षक सलाना लगभग 72,63,240 रुपये कमाते हैं. पूरे दुनिया में यहां के टीचर्स की सैलरी सबसे ज्यादा है.

स्विटजरलैंड

यहां शिक्षकों की सैलरी 64,99,200 रुपये सलाना है. ये सैलरी टीचर्स को इस प्रोफेशन के तरफ आकर्षित करने के लिए दी जाती है.

कनाडा

कनाडा में शिक्षक हर साल लगभग 63,70,560 रुपये कमाते हैं.

जर्मनी

जर्मनी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यहां के शिक्षकों को हर साल 62,80,320 रुपये की तनख्वाह देता है.

ऑस्ट्रेलिया

टैलेंटेड टीचर्स को लुभाने के लिए ये देश शिक्षकों को प्रति वर्ष 62,25,640 रुपये देता है.

नीदरलैंड

इस देश के शिक्षक प्रतिवर्ष लगभग 58,78,400 रुपये की सैलरी पाते हैं.

साउथ कोरिया

शिक्षा को महत्व देने वाला ये देश अपने शिक्षकों को औसतन लगभग 58,56,000 रुपये की वेतन देता है.

नॉर्वे

अर्थव्यवस्था और मजबूत शिक्षा पर जोर देने वाला ये देश अपने शिक्षकों को सलाना 57,91,680 रुपये की वेटन देता है.

डेनमार्क

डेनमार्क में शिक्षकों की औसतन सैलरी 57,26,760 रुपये है. यह देश हमेशा से शिक्षा में निवेश करने के लिए जाना जाता है.

इजराइल

इजराइल में शिक्षकों की औसतन सैलरी 57,01,440 रुपये है जो Education के क्षेत्र में इसके प्रयासों को दर्शाता है.

VIEW ALL

Read Next Story