क्या सच में धरती से अंतरिक्ष में फेंका जा सकता है पत्थर? जवाब जान हिल जाएगा दिमाग

Zee News Desk
Sep 09, 2024

पत्थर को आखिर कितनी स्पीड में पृथ्वी से फेंका जाए की वह अंतरिक्ष पर जा कर गिरें, तो आइएं जानते है.

पत्थर को आमतौर पर ऊपर फेकते है तो अधिकतर नीचे की तरफ गिर जाता है, लेकिन वहीं वैज्ञानिक फेंकते है तो वह बाहर चली जाती है.

गुरुत्वाकषर्ण के कारण

अगर पृथ्वी से किसी चीज को ऊपर फेंकते है तो गुरुत्वाकषर्ण के कारण वापस धरती पर चली जाती है.

अंतरिक्ष के द्वारा

वैज्ञानिक किसी भी चीज को धरती से ऊपर फेंकने के लिए एक अलग स्पीड के जरिए पहुचातें है.

जाने कितनी है स्पीड

किसी भी चीज को वैज्ञानिकों के द्बारा अंतरिक्ष पर पहुचाने के लिए कम से कम 11.2 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से फेंकना चाहिए.

अंतरिक्ष में किसी वस्तु को एक सेकेण्ड में 11.2 किलोमीटर की दूरी से फेंकने पर वह धरती के गुरुत्वाकर्षण की परिधि से बाहर चली जाएगी और वापस नहीं आएगी.

वैज्ञानिक अक्सर इसी गति से अपने किसी अभियान को धरती से बाहर भेजते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story