मनमोहन सिंह को कैसे दी गई 8 तोपों से 21 तोपों की सलामी, क्या दागे गए असली गोले?
Kunal Jha
Dec 28, 2024
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है. इस दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई.
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि 21 तोपों की सलामी कैसे दी जाती है और इस दौरान क्या सही में 21 तोपों से फायर किया गया.
दरअसल, 21 तोपों की सलामी को सर्वोच्च मिलिट्री सम्मान के रूप में देखा जाता है. इसमें कैनन फायर के जरिए सम्मान दिया जाता है.
21 तोपों की सलामी गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति या विदेशी मेहमानों को भी दी जाती है.
यह सम्मान 1721 फील्ड बैटरी की ओर से दिया जाता है, जिसका मुख्यालय मेरठ में स्थित है. इस फील्ड बैटरी में करीब 122 सैनिक मौजूद हैं.
बता दें कि 21 तोपों की सलामी के दौरान 21 तोपों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. ये सम्मान 8 तोपों से दिया जाता है. इसमें 7 तोप से 3-3 फायर किए जाते हैं और एक तोप अलग से रहती है.
3-3 गोले 2.25 सेकेंड के अंतराल में दागे जाते हैं, जो 52 सेकेंड में खत्म होते हैं.
इन तोपों में खास तरह के गोले इस्तेमाल किए जाते हैं, जिसे सेरेमोनियल कार्टिज कहते हैं.
इन गोलों से सिर्फ आवाज होती है और धुआं निकलता है. इससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है.