UPSC सिविल सेवा मेंस परीक्षा की तैयारी के 10 गोल्डन रूल्स, फॉलो करने वाले सभी बने IAS!

Kunal Jha
Dec 06, 2024

सिलेबस को गहराई से समझें

UPSC के सिलेबस को लाइन-बाय-लाइन पढ़ें और टॉपिक्स को प्रेफरेंस के अनुसार डिवाइड करें.

टाइम टेबल बनाएं

एक प्रैक्टिकल और मैनेजेबल शेड्यूल तैयार करें, जिसमें सभी विषयों के लिए पर्याप्त समय हो.

आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस

अपनी लिखने की क्षमता को मजबूत करने के लिए रोजाना आंसर लिखें और उन्हें इवैल्युएट करें.

करंट अफेयर्स पर फोकस

अखबार, मैगजीन और PIB जैसी प्रामाणिक सोर्स से रोजाना करेंट अफेयर्स पढ़ें.

मॉक टेस्ट दें

मॉक टेस्ट आपकी तैयारी को परखने और टाइम मैनेजमेंट सिखाने का सबसे अच्छा तरीका है.

नोट्स बनाएं

संक्षिप्त और प्रभावी नोट्स तैयार करें, जो रिवीजन के समय मददगार हों.

पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें

यह समझने के लिए कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, पिछले 10 वर्षों के पेपर जरूर हल करें.

मानसिक और शारीरिक फिटनेस बनाए रखें

ध्यान, योग, और एक्सरसाइज करें ताकि तनाव से बच सकें और एनर्जी बनी रहे.

संघर्ष से न डरें

निरंतरता और धैर्य से पढ़ाई करें. हार मानने के बजाय चुनौतियों का सामना करें.

रिवीजन पर जोर दें

हर विषय का बार-बार रिवीजन करें ताकि जानकारी पक्की हो जाए.

VIEW ALL

Read Next Story