धीरेंद्र शास्त्री ने कोटा स्टूडेंट्स को दिया ये अचूक 'गुरुमंत्र'
Zee News Desk
Oct 07, 2023
राजस्थान के कोटा में दो दिवसीय हनुमंत कथा के दौरान कोटा आए बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जाते-जाते कोटा के कोचिंग स्टूडेंटों को नसीहत दी है.
राजस्थान के कोटा में पहले भी बागेश्वर धाम सरकार के पं. धीरेंद्र शास्त्री आ चुके हैं, तब उन्होंने छात्रों का हौसला बनाए रखने के लिए कुछ अचूक गुरुमंत्र दिए थे.
कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों के द्वारा सुसाइड के बढ़ते मामलों पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि असफलता ही सफलता का मार्ग है.
सुसाइड के मामले में शास्त्री ने कहा कि हम कोटा के लिए समय निकालेंगे. असफलता सफलता का नया मार्ग है.
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि छात्रों स्ट्रेस में मत आना. कृपया करके ऐसा कोई कदम मत उठाना जिस कारण मां-बाप को जिंदगी भर रोना पड़े.
उन्होंने कहा कि असफलता से भयभीत नहीं होना चाहिए. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हमारे जैसे नालायकों ने बहुत असफलताएं देखी हैं.
तनाव को दूर करने के लिए सुबह जल्दी उठे हैं, आप भी भ्रामरी योग करें इससे याददाशत भी बढ़ती है.
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि कोटा में पढ़ने वाले बच्चे लगातार आत्महत्या कर रहे हैं, ऐसे में वो बहुत जल्दी कोटा आएंगे.