चुनें इन टॉप 10 सेक्टर की पढ़ाई, मिलती है सबसे अधिक सैलरी

Zee News Desk
Oct 04, 2023

हेल्थकेयर

इस सेक्टर में फिजिशियन, सर्जन, नर्स और फॉर्मेसिस्ट आदि आते हैं, इनकी सैलरी लाखों में होती है.

आईटी

आईटी सेक्टर में साइबर सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि पदों पर उम्मीदवारों की खूब मांग रहती है. कंपनियां इन्हें लाखों के पैकेज देती हैं.

फाइनेंस

इस सेक्टर में भी खूब पैसा है. यहां इंवेस्टमेंट बैंकिंग, फाइनेंशियल एनालिसिस वगैरह पद आते हैं.

इंजीनियरिंग

इस सेक्टर में पेट्रोलियम इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर और सिविल इंजीनियर आदि पद होते हैं. इन्हें भी कंपनियां खूब पैसा देती हैं.

लॉ

ये सेक्टर पैसों की खदान है. यहां लॉयर्स कॉर्पोरेट जगत से लेकर पब्लिक तक से पैसे कमाती हैं.

मैनेजमेंट

इस सेक्टर में टॉप लेवल के एग्क्यूटिव, जिसमें सीईओ जैसे बड़े पद आते हैं, लाखों-करोड़ों रुपये के पैकेज लेते हैं.

डाटा साइंस और एनालिटिक्स

इस सेक्टर में डाटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर और एआई स्पेशलिस्ट आदि को खूब पैसा दिया जाता है.

एनर्जी

एनर्जी सेक्टर देश व विदेश में तेजी से ग्रोथ कर रहा है, यहां इंजीनियरों को अधिक पैसे दिए जाते हैं.

एविएशन

इस सेक्टर में पायलट से लेकर कैबिन क्रू को लाखों रुपये तक की सैलरी मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story