IAS की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये और IPS की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये होती है.
Indian Forest Service (IFS) Officer-
यूपीएससी में मिले रैंक के मुताबिक उम्मीदवारों को इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) पद दिया जाता है. उम्मीदवारों की शुरुआती सैलरी 60 हजार रुपये होती है
Indian Police Service (IPS) Officer-
IPS के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को SP के रूप में तैनात किया जाता है. IPS की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये होती है.
RBI Grade B-
आरबीआई ग्रेड बी पद के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जिसकी शुरुआती सैलरी 67 हजार रुपये होती है.
Defence Services-
भारतीय सेना में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट पद के लिए 68,000 रुपये, मेजर पद के लिए 1 लाख रुपये, और सूबेदार मेजर पद के लिए 65 हजार रुपये होती है.
Scientists/Engineers in DRDO-
ISRO और DRDO में साइंटिस्ट और इंजीनियर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनकी सैलेरी भी 60 हजार रुपए होती है.
Judges of the High Court and Supreme Court-
सीजेआई को प्रतिमाह 2.80 लाख रुपये का वेतन मिलता है. यह सैलरी देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व राज्यपाल के बाद सबसे ज्यादा होती है.
Professors-
सरकारी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर का पद होता है. इनकी शुरुआती सैलेरी 40 हजार रुपए और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.
Public Sector Undertakings (PSUs)-
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की तरफ से कई BHEL, IOCL और ONGC जैसे विभिन्न संगठनों में नौकरी दी जाती है. उम्मीदवारों को शुरुआती सैलरी 60 हजार रुपये होती है.
Assistant Section Office in the Ministry of External Affairs -
ASO के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 1.25 लाख रुपये के साथ आपको अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.