स्विटजरलैंड से क्यों बकरियां खरीद रहा पाकिस्तान?

Sudeep Kumar
Sep 13, 2024

पड़ोसी देश पाकिस्तान में स्विटजरलैंड की बकरियों की मांग में काफी तेजी आई है.

दरअसल, आर्थिक संकट से घिरे पाकिस्तान में लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता जा रहा है.

पाकिस्तान के स्थानीय नस्ल की बकरियां कम दूध देती हैं जिससे गुजर-बसर नहीं हो पा रहा है.

ऐसे में लोग स्विट्जरलैंड की सानन नस्ल की बकरियां पाल रहे हैं. ये बकरियां बकरियों से दुगुना दूध देती हैं.

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने चार साल पहले स्विटजरलैंड से तुर्की के रास्ते सानन नस्ल की बकरियां आयात की थी.

सानन नस्ल की बकरियां ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती हैं. स्थानीय बकरियां आमतौर पर दिन में दो लीटर दूध देती हैं.

जबकि सानन नस्ल की बकिरयां 4-6 लीटर रोजाना दूध दे सकती हैं. इसलिए इस नस्ल बकरियों की मांग में तेजी आई है.

इन बकरियों की एक खासियत यह भी है कि ये ठंढ़े इलाकों में भी स्थानीय बकरियों की तुलना में आसानी से रह सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story