चाय-पानी महंगा, लेकिन एयरपोर्ट में शराब सस्ती क्यों है?

Bavita Jha
Dec 06, 2024

एयरपोर्ट पर पानी की 20 रुपये वाली बोतल भी 100 रुपये की मिलती है. 15 रुपये वाला समोसा 350 रुपये का बिकता है.

बाजार के मुकाबले एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें काफी महंगी होती है, लेकिन एक चीज हैं जो एयरपोर्ट पर बाकी जगहों से सस्ती मिलती है.

बाजार के मुकाबले एयरपोर्ट पर शराब सस्ती मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयरपोर्ट पर शराब सस्ती क्यों मिलती है.

एयरपोर्ट में ड्यूटी फ्री शॉप्स से आप सस्ती शराब खरीद सकते हैं. यहां आपको कई तरह के टैक्स में छूट मिलती है.

ड्यूटी फ्री शॉप्स में शराब पर लगने वाला इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स वैट टैक्स, एक्साइज ड्यूटी टैक्स नहीं लगता है.

जाहिर है कि जब टैक्स में राहत मिलेगी तो शराब सस्ती मिलेगी, लेकिन इस शॉप्स में एक्सेस इतना आसान नहीं होता.

एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री शॉप्स में इंटरनेशनल ट्रैवर्ल्स को एक्सेस मिलता है. इसके लिए सरकार खास लाइसेंस जारी करती है.

इन दुकानों में शराब के अलाव बैग, परफ्यूम में भी टैक्स की छूट मिलती है. इसके अलावा कई ब्रांडेड चीजें वहां सस्ती मिल जाती है.

लग्जरी चीजों पर कस्टम ड्यूटी लगती है, जिसकी वजह से बाजार तक आते-आते वो काफी महंगी हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story