Budget 2024: कौन से वित्त मंत्री सबसे ज्यादा बार पेश कर चुके हैं बजट?

Zee News Desk
Jul 10, 2024

वार्षिक बजट (Final Budget for FY25)

संसद भवन में इस बार का वार्षिक बजट पेश होने जा रहा है.

निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी.

पर क्या आप जानते हैं?

किस वित्त मंत्री के नाम सबसे अधिक बार बजट पेश करने का खिताब दर्ज है?

मोरारजी देसाई

मोरारजी देसाई ने सदन में कुल 10 बार बजट पेश किया था.

6 बार लगातार!

कुल 10 में से 6 बार बजट उन्होंने लगातार पेश किया था. लेकिन यह रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण इस बार तोड़ने जा रहीं है.

सीतारमण के अब तक पेश हुए बजट

निर्मला सीतारमण ने अब तक कुल 6 बार बजट पेश किया है, जिसमें 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट शामिल है.

क्या होता है पूर्ण बजट और अंतरिम बजट में अंतर?

पूर्ण बजट

पूर्ण बजट एक वार्षिक बजट है जो संसद में केंद्र सरकार द्वारा पूरी चर्चा करने के बाद पारित किया जाता है.

अंतरिम बजट

अंतरिम बजट को सदन में आम चुनाव से ठीक पहले बिना किसी चर्चा के प्रस्तुत किया जाता है. इस प्रक्रिया को वोट ऑन अकाउंट भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story