न शेयर, न म्यूचुअल फंड...तीसरी बार PM बने नरेंद्र मोदी कहां करते हैं इन्वेस्ट, कितना हैं बैंक बैलेंस?
Photo Credit: Social Media
Bavita Jha
Jun 10, 2024
तीसरी बार पीएम
लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के बाद तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है. नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं.
पीएम का बैंक बैलेंस
लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया था. नामाकंन भरने वक्त उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति, निवेश और बैंक बैलेंस की पूरी डिटेल दी थी.
कितनी बढ़ी संपत्ति
अगर पीएम मोदी की संपत्ति की बात करें तो साल 2019 के की तुलना में उनकी संपत्ति लगभग 50 लाख रुपये बढ़ी है.
कहां-कहां निवेश
निवेश की बात करें तो उन्होंने स्टॉक, म्यूचुअल फंड, जमीन या संपत्ति में कोई निवेश नहीं किया है. उन्होंने सोने, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में कुछ रकम इंन्वेस्ट किए हैं.
कितनी दौलत
अगर संपत्ति की बात करें तो हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास 3.02 करोड़ रुपये की प्रॉपटी है. साल 2019 में उनकी संपत्ति 2.51 करोड़ रुपये और 2014 में 1.66 करोड़ रुपये थी.
सोने की अंगुठी
पीएम मोदी के पास 2.67 लाख रुपये का सोना है है. उनके पास ये सोना चार सोने की अंगुठी के तौर पर है.
यहां किया निवेश
उन्होंने सेविंग के नाम पर राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्रों में 9.12 लाख रुपये का निवेश किया है.
एफडी में निवेश
उन्होंने सुरक्षित निवेश का रास्ता चुनते हुए एफडी में 2.85 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
न जमीन न घर
उनके पास न तो जमीन है, न घर और न ही कार. प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें सरकारी आवास, सरकारी गाड़ी की सुविधा मिलती है. उन्होंने जमीन, या घर, गाड़ी में निवेश नहीं किया है.