Tax Free Income: इन आय सोर्स पर नहीं देना होगा इनकम टैक्स!
Zee News Desk
Jul 08, 2024
हर कोई अपनी मेहनत की कमाई से होने वाली टैक्स की कटौती बचाना चाहता है.
इन आय स्रोतों पर नहीं लगता कोई इनकम टैक्स!
आइए जानते हैं वो Income Sources जिनपर आपको कोई इनकम टैक्स नहीं देना होता है.
शादी में मिलने वाले गिफ्ट्स (Wedding Gifts)
शादी में मिलने वाले उपहार पर किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं लगता है. लेकिन अगर गिफ्ट की कीमत 50 हजार से ज्यादा है तो उसपर टैक्स लगेगा.
वसीयत या विरासत में मिली संपत्ति (Inheritance Property)
अगर आपको विरासत में कोई दौलत मिली है तो आपको उसपर कोई टैक्स नहीं देना होगा. इस आय स्रोत में गहनें, जेवर, जमीन इत्यादि संपत्ति शामिल हैं
लाइफ इंश्योरेंस क्लेम या मैच्योरिटी वाला अमाउंट
जीवन बीमा क्लेम या मैच्योरिटी पुरी होने पर मिलने वाले अमाउंट पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है.
Share या Equity Mutual Funds से मिला रिटर्न
अगर आपने शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट किया है और इसे बेचने पर मुनाफा हुआ है, तो एक लाख तक के रिटर्न पर कोई टैक्स नहीं लगता है. शलॉन्ग टर्म होनी चाहिए.
पार्टनरशिप फर्म से मिला प्रॉफिट
पार्टनरशिप फर्म में पहले ही टैक्स का भुगतान कर दिया जाता है. पार्टनर के हिस्से में आने वाली इनकम पर कोई एक्स्ट्रा इनकन टैक्स नहीं लगता है.
डिस्क्लेमर
यह स्टोरी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. पर्शनल टैक्स सलाह के लिए कृपया अपने टैक्स कंसल्टेंट या फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें.