51 की उम्र में 21 का नूर, हद ग्लैमरस हैं साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी, फेक डिग्री, घूस का लग चुका आरोप

Bavita Jha
Dec 04, 2024

मार्शल लॉ लगाने के बाद से साउथ कोरिया में बवाल मचा हुआ है. राष्ट्रपति यून सोक योल के फैसले के बाद लोग सड़कों पर उतर गए हैं.

विवाद के बीच दक्षिम कोरिया की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति यून सोक योल की पत्नी किम कियोन ही चर्चा में है.

कभी अपनी खूबसूरती को कभी अपने हैंडबैंग को लेकर सूर्खियों में रहने वाली फर्स्ट लेडी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकेंगे.

किम कियोन ही को दुनिया के तमाम बड़े मंचों पर कोरिया की फर्स्ट लेडी के तौर पर शिरकत करते अक्सर देखा गया है.

अपनी ग्लैमरस और डायनामिक पर्सनैलिटी से लोगों को कायल करने वाली किम को लोग देखते रह जाते हैं.

साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी होने के साथ-साथ किम कियोन के ग्लैमरस अंदाज की चर्चा तो अक्सर होती है

किम कियोन ही को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. 51 साल की उम्र में भी किम कियोन 21 साल की लगती है.

किम कियोन की रुचि डिजाइनिंग और पेंटिंग में रही है . उन्होंने आर्ट में ही अपनी डिग्री हासिल की है.

किम एक सफल बिजनेसवुमन हैं, साल 2009 से वो आर्ट एक्जीविशन कंपनी Conava Contest की सीईओ और प्रेसिडेंट हैं.

सफलता के साथ उनपर कई आरोप भी लगे हैं. उनपर एक वर्ल्ड फेमस ब्रांड का बैग बतौर गिफ्ट लेने का आरोप लगा.

उनपर दो हजार डॉलर का डिज़ाइनर हैंडबैग घूस के तौर पर लेने का आरोप लगा. उनपर फर्जी डिग्री और पीएचडी की थीसिस में नकल के आरोप लगे.

किम पर डॉयचे मोटर्स के शेयरों को प्रभावित करने का भी आरोप लगा था.

साल 2019 में किम पर टैक्स चोरी का आरोप लगा . इतना ही नहीं साल 2007-2013 के बीच उनपर फर्जी रिज्यूमे के साथ टीचर की नौकरी के लिए आवेदन करने का भी आरोप लग चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story