GST में आते ही क‍ितना सस्‍ता हो जाएगा पेट्रोल, बजट में होगा ऐलान?

Kriyanshu Saraswat
Jun 20, 2024

व‍ित्‍त मंत्रालय की मीट‍िंग

व‍ित्‍त मंत्रालय बजट बनाने के ल‍िए इकोनॉम‍िस्‍ट, व‍ित्‍तीय जानकारों और औद्योगिक संगठन के साथ मीट‍िंग कर रहा है.

GST के दायरे में लाने का सुझाव

सीआईआई ने पेट्रोल-डीजल, नेचुरल गैस, ब‍िजली को GST में लाने और एक्‍साइज ड्यूटी घटाने का सुझाव द‍िया है.

क‍ितने रुपये की बचत होगी

इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है क‍ि अगर पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाता है तो इस पर क‍ितने रुपये लीटर की बचत होगी?

क‍ितना फर्क आएगा

पेट्रोल-डीजल पर मौजूदा टैक्स सिस्टम को खत्म करके GST लागू किया गया तो कीमत में काफी कम हो सकती है. आइये जानते हैं क‍ितना फर्क आएगा?

रेट काफी नीचे आ जाएगा!

पेट्रोल-डीजल की र‍िटेल कीमत पर 55 प्रतिशत तक केंद्र और राज्य का टैक्‍स होता है. लेक‍िन यद‍ि इस पर GST की अध‍िकतम दर 28% भी लगाई गई तो इसका रेट काफी नीचे आ जाएगा.

55.66 रुपये का रेट

दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर है. IOCL की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में डीलर को मिलने वाले पेट्रोल का रेट 55.66 रुपये लीटर है. इस पर 19.90 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 3.77 रुपये का डीलर कमीशन और 15.39 रुपये का वैट लगाया जाता है.

द‍िल्‍ली में 94.72 रुपये लीटर पेट्रोल

इस तरह ग्राहक को 55.66 रुपये का पेट्रोल टैक्‍स लगने के बाद 94.72 रुपये लीटर म‍िलता है. डीजल पर भी इसी तरह का स‍िस्‍टम है.

GST के चार स्‍लैब

अभी GST के 5%, 12%, 18% और 28 प्रतिशत के चार स्‍लैब हैं. यद‍ि 28 प्रत‍िशत वाले स्‍लैब में भी पेट्रोल-डीजल को रखा तो यह काफी सस्‍ता हो जाएगा.

75-76 रुपये पर आ जाएगा रेट!

एक अनुमान के अनुसार 55.66 रुपये के डीलर प्राइस पर 28% जीएसटी लगातार इसका खुदरा रेट करीब 72 रुपये हो जाएगा. इस पर डीलर कमीशन लगाकर यह 75-76 रुपये तक पहुंच सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story