मुकेश अंबानी ने ₹250 करोड़ तो अनिल अंबानी ने पत्नी को दिया ₹400 करोड़ का गिफ्ट

अंबानी के महंगे गिफ्ट

मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी भारी कर्ज के बोझ तले दबे हैं, उनकी कंपनियां दिवालिया हो रही है. फैमिली मैन अनिल अंबानी पत्नी को गिफ्ट देने में पीछे नहीं है.

मुकेश अंबानी का गिफ्ट

अपने भाई मुकेश अंबानी की तरह अनिल अंबानी भी अपनी पत्नी टीना अंबानी को गिफ्ट देने में माहिर है. उन्होंने अपनी पत्नी को कई महंगे गिफ्ट दिए हैं.

250 करोड़ का गिफ्ट

मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को उनके जन्मदिन पर 250 करोड़ का जेट प्लेन दिया तो अनिल भी पीछे नहीं रहे

400 करोड़ का तोहफा

अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा दिया. पत्नी के लिए 400 करोड़ रुपये में लग्जरी याच खरीदा

टीना अंबानी को तोहफा

याट का नाम भी खास रखा गया. Tina और Anil के शुरुआती दो लेटर को जोड़कर याट का नाम Tian रखा गया.

पत्नी को सरप्राइज

टीना हमेशा से एक लग्जरी याट खरीदना चाहती थी, जन्मदिन पर उन्हें याट गिफ्ट कर अनिल अंबानी ने उन्हें सरप्राइज कर दिया.

क्या खास

टीना का याट Tian इटली में बनाया गया था. उसे बनाने में करीब 34 मिलियन यूरो का खर्च आया है.

इस याट में 6 कमरे के साथ एक एसी बाथरूम, मास्टर बेडरूम समेत तमाम फैसिलिटी है.

याट के साथ ही टीना अंबानी ने रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया, अल्कोहल कारोबारी विजय माल्या के क्लब में एंट्री कर ली. उनके पास भी लग्जरी याट है.

शौक बड़ी चीज

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास उनके याट पार्क होते हैं. अंबानी परिवार के अलावा बजाज ग्रुप्स, बजाज समूह, इंडियाबुल्स, गोदरेज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास भी अपना याट है.

लव मैरिज

अनिल अंबानी ने टीना अंबानी से लव मैरिज की. परिवार को ये रिश्ता पसंद नहीं था,लेकिन अनिल अंबानी की पसंद को परिवार ने अपना लिया.

दो बेटे

अनिल और टीना अंबानी के दोनों बेटे अब कारोबार में शामिल हो गए हैं और पिता के कर्ज को कम करने में जुट गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story