भारत की सबसे गंदी 6 ट्रेनें, जिनमें टिकट बुक करवाने से बचते हैं लोग!

Devinder Kumar
May 29, 2024

घूमने की प्लानिंग

गर्मी का सीजन पीक पर है. इस गर्मी से बचने के लिए लोग बच्चों के साथ घूमने के लिए हिल स्टेशन या अपने गांवों की ओर जा रहे हैं.

कंफर्टेबल ट्रेन जर्नी

आने- जाने के साधन के रूप में ट्रेन जर्नी को सबसे कंफर्टेबल माना जाता है. आप ट्रेन में बैठकर या लेटकर कैसे भी यात्रा कर सकते हैं.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग

ट्रेन जर्नी के लिए लोग अमूमन ऑनलाइन टिकट बुक करवाना प्रेफर करते हैं. यह काम लोग खुद या रेलवे एजेंट से करवा सकते हैं.

सबसे गंदी ट्रेनें

आज हम ऐसी 10 ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी गंदगी के लिए चर्चित हैं. इनमें टिकट लेने से आप केवल पछताएंगे.

सहरसा-अमृतसर गरीब रथ

गंदगी के मामले में पहले नंबर पर सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन है. यह ट्रेन अमृसर से बिहार के सहरसा तक जाती है.

गंदगी से बुरा हाल

इस ट्रेन में कोच से लेकर सिंक और टॉयलेट केबिन तक में गंदगी पसरे रहने की कंप्लेंट की हैं. इसमें भीड़ भी सबसे ज्यादा रहती है.

इन ट्रेनों में भी गंदगी

इसके बाद दूसरा नंबर जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस और तीसरा नंबर श्री माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस का है.

सफाई न होने की शिकायत

गंदगी के मामले में चौथे नंबर पर फिरोजपुर- अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन है. इसमें सफाई न होने की शिकायत है.

सूची में ये ट्रेन भी शामिल

दिल्ली से बिहार जाने वाली आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्स्प्रेस और अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेन भी सूची में शामिल है.

पसरी हुई गंदी

इन ट्रेनों में रेलवे को कंबल-चादर की गंदगी, पानी की अनुपलब्धता, गंदे टॉयलेट्स की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं.

VIEW ALL

Read Next Story